एचपीयू में एनएसयूआई और पुलिस में झड़प, वीसी को सेवा विस्तार देने पर प्रदर्शन कर रहे थे एनएसयूआई कार्यकर्ता

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 02:48 PM (IST)

शिमला (योगराज) : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति को सरकार द्वारा सेवा विस्तार देने को लेकर एनएसयूआई बिखर गई है और इसी को लेकर आज एनएसयूआई ने यूनिवर्सिटी का घेराव किया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की धक्का-मुक्की और झड़प भी देखने को मिली। एनएसयूआई का आरोप है कि प्रदेश सरकार ने पहले ही एक अयोग्य व्यक्ति को यूनिवर्सिटी का कुलपति बनाया है और अब सेवा विस्तार दे दिया गया है। एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि एचपीयू प्रशासन अभी तक 2015 के छात्रों के लिए रिएसेसमेंट की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाया है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में आरएसएस के लोगों की बैक डोर एंट्री भी वीसी करवा रहे हैं जो बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ है। एचपीयू प्रशासन छात्रों के पेपर भी आउटसोर्स पर चेक किए जा रहे हैं। छात्रों के मुद्दों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर नहीं है इसलिए मजबूरन आज यूनिवर्सिटी का घेराव किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News