नशेड़ियों का अड्डा बनते जा रहे शहर के पार्कों को चारों तरफ से बंद करेगी नगर परिषद

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 05:25 PM (IST)

सोलन (अमित डोभाल) : नगर परिषद ने चिल्ड्रन पार्क व जवाहर पार्क में चार दिवारी करने का कार्य जल्द शुरू होगा। जिससे चलते इन पार्कों में लोग केवल मुख्य गेट से ही दाखिल हो सकेंगे और पार्क भी समय सारिणी के हिसाब से खुलेंगे। इसके अलावा जून महीने से पहले दोनों पार्कों में नए झूले और बच्चों के खेलने के लिए आधुनिक खिलौने भी लगाए जाएंगे। इन पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए नगर परिषद ने योजना तैयार करके बजट जारी कर दिया है। दोनों ही पार्कों में बड़ी संख्या में फूलों के पौधे लगाए गए हैं। साथ ही यहां पर बच्चों के खेलने के लिए झूले सहित आधुनिक तौर पर चलने वाले अन्य खिलौने भी लगाए जा रहे हैं। चिल्ड्रन पार्क में सुधार पर करीब 7 लाख रुपए व जवाहर पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

अहम बात यह है कि वर्तमान में यह पार्क चारों तरफ से खुले हैं। कोई भी किसी भी समय इनके अंदर दाखिल हो जाता है। ऐसे में रात के समय कई बार यहां पर नशेड़ी भी बैठे होते है। जिससे माहौल खराब होता है। इसे देखते हुए नगर परिषद ने सबसे पहले पार्कों को चारों ओर से बंद करने का फैसला लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News