व्यापारियों और होटल मालिकों को नगर परिषद ने कुछ ऐसे दी राहत

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 03:44 PM (IST)

डलहौजी (शमशेर) : कोरोना काल में आर्थिक तंगहाली से परेशान हुए डलहौजी के व्यापारियों व होटल मालिकों को नगर परिषद डलहौजी द्वारा राहत प्रदान की गई है। व्यापार मंडल डलहौजी व होटल एसोसिएशन डलहौजी की मांग पर नगर परिषद डलहौजी ने नगर परिषद की दुकानों का छह माह का किराया व होटल का हाऊस टैक्स माफ कर दिया है। गौरतलब हो कि डलहौजी व्यापार मंडल व होटल एसोसिएशन ने कोरोना काल दौरान दुकानों व होटलों बंद रहने के चलते नगर परिषद डलहौजी से दुकानों का किराया व हाऊस टैक्स माफ किए जाने की मांग उठाई थी। व्यापारियों व होटल एसोसिएशन की उक्त मांग को नगर परिषद की हाऊस की बैठक में रखा गया। जिसपर नगर परिषद द्वारा एक अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक छह माह के लिए नगर परिषद की दुकानों का किराया व होटलों का हाऊस टैक्स माफ कर दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार नगर परिषद द्वारा लगभग छह माह के लिए सौ दुकानों व डेढ़ सौ के लगभग होटलों का करीब पचास से साठ लाख रुपये किराया व हाऊस टैक्स माफ किया गया है। नगर परिषद द्वारा व्यापारियों व होटल मालिकों को दी गई यह बड़ी राहत है। गौरतलब है कि डलहौजी के दुकानदार व होटल मालिक मार्च माह में लॉकडाऊन हो जाने के बाद से आर्थिक परेशानियां झेल रहे थे। लॉकडाऊन दौरान होटल व दुकानें बंद रहीं जिससे कि व्यापारियों व होटल मालिकों को लाखों करोड़ों का नुकसान हुआ। जिस पर व्यापार मंडल व होटल एसोसिएशन ने नगर परिषद से दुकानों के किराए व हाऊस टैक्स माफ किए जाने की मांग उठाई थी। इस संदर्भ में नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज चडढा ने कहा कि नगर परिषद की हाऊस की बैठक में नगर परिषद की दुकानों व शहर के होटलों का एक अप्रैल से सितंबर माह तक छह माह के लिए किराया व हाऊस टैक्स माफ करने का निर्णय लिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News