हमीरपुर : कर्मचारियों की लापरवाही से खफा नगर परिषद अध्यक्ष ने ऑफिस में जड़ा ताला
punjabkesari.in Saturday, Aug 27, 2022 - 11:56 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): नगर परिषद के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से खफा नगर परिषद हमीरपुर के नगर अध्यक्ष ने शनिवार सुबह ताला जड़ दिया और सफाई कर्मचारी से लेकर किसी को भी कार्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया। नगर परिषद अध्यक्ष ने करीब 2 घंटे नगर कार्यालय पर ताला लगाए रखा और कर्मचारियों के अपने आचार-व्यवहार पर खेद जताने तथा कार्यप्रणाली में सुधार करने के वायदे के बाद ही कार्यालय की चाबियां कर्मचारियों के हवाले कीं। नगर परिषद अध्यक्ष कर्मचारियों के समय पर काम न करने व लोगों को इससे हो रही परेशानियों से खफा थे जिसके बाद ही उन्होंने यह कदम उठाया।
नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने शनिवार सुबह 9 बजे से थोड़ी देर पहले ही नगर परिषद के कार्यालय पर और कर्मचारियों के बैठने के सभी कमरों पर ताला जड़ दिया। नगर परिषद में सबसे पहले सफाई कर्मचारी आते हैं जिन्हें कार्यालय की साफ सफाई करनी होती है। लेकिन जब वह नगर परिषद कार्यालय पहुंचे तो उन्हें कार्यालय के मुख्य द्वार पर नगर परिषद के अध्यक्ष को खड़े पाया, जिन्होंने कार्यालय के सभी कमरों पर ताले जड़ दिए थे। कर्मचारियों ने कमरों पर ताले देखकर नगर परिषद कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। सफाई कर्मियों ने इस बारे में नगर परिषद के अन्य कर्मचारियों को भी सूचित कर दिया। आनन-फानन में सभी कर्मचारी कार्यालय पहुंचने शुरू हो गए लेकिन कार्यालय बंद होने के कारण कोई भी अपनी सीट पर नहीं बैठ सका।
नगर परिषद अध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों को खूब खरी-खरी सुनाई और यहां तक कह दिया कि आप सब लोग कोई काम नहीं करते और बिना काम किए ही लोगों के पैसे से वेतन ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को एक काम करवाने के लिए कई-कई बार नगर कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। यही नहीं नगर पंचायत की मासिक बैठक की कार्रवाई तक कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज नहीं की गई है, जिससे बड़ी लापरवाही और क्या हो सकती है। उन्होंने कर्मचारियों को यहां तक कह दिया कि आप लोग कार्यालय के समय में भी लोगों के काम करने की बजाय बाजार में घूमते रहते हैं। इतनी अधिक डांट डपट सुनने के बाद खिसियाए कर्मचारियों ने अंत में मामला सुलझाने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष से अपने आचरण के लिए न केवल खेद जताया बल्कि यह वायदा भी किया कि भविष्य में वे इस प्रकार का मौका नहीं देंगे और जनता के सभी कामों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का प्रयास करेंगे।
गौरतलब है कि नगर परिषद हमीरपुर में कार्यकारी अधिकारी का पद लगभग 3 महीने से रिक्त चल रहा है जिसके चलते नगर परिषद कर्मचारियों पर नियंत्रण करने वाला कोई नहीं है। ईओ का पद रिक्त होने के बाद से नगर परिषद में लोगों के कई काम लंबित पड़े हुए हैं। आलम यह है कि नगर परिषद की मासिक बैठक की कार्रवाई नियमानुसार जिसे 3 दिन के भीतर कार्रवाई रजिस्टर में दर्ज करना होता है और इसके विभिन्न प्रस्तावों की जानकारी उपायुक्त कार्यालय को एक माह के भीतर प्रेषित करनी होती है, बैठक होने के तीन सप्ताह बाद भी कार्रवाई रजिस्टर में दर्ज नहीं की गई है।
नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने कहा कि नगर परिषद में लापरवाही की हद हो गई है। लोगों के छोटे-छोटे काम तक नहीं बन रहे हैं। शहर के लोग काम न होने से परेशान हो रहे हैं और कर्मचारी हाजिरी लगाकर दिनभर बाजार में घूमते हैं। कर्मचारियों की इस लापरवाही से तंग आकर हमने आज सुबह कार्यालय को ताला लगाया था, कर्मचारियों ने भविष्य में लापरवाही न बरतने व लोगों के काम समय पर करने का वचन दिया है, जिसके बाद कार्यालय खोला गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here