नागरिक कल्याण समिति ने उठाई मांग, उपमंडल स्तर पर मिले डिजिटल एक्स-रे सुविधा

punjabkesari.in Monday, Jul 09, 2018 - 03:08 PM (IST)

पांवटा साहिब: नागरिक कल्याण समिति पांवटा साहिब की बैठक रविवार को अध्यक्ष राजेन्द्र मोहन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। सदस्यों ने विभाग से अनुरोध किया कि अस्पताल में स्टाफ की कमी व अन्य कमियों को दूर किया जाए। एम.एल. गुप्ता ने कहा कि सरकार जिला अस्पतालों में डिजिटल एक्स-रे एवं आर.एम.आई. की मशीनें लग रही है। उन्होंने मांग की कि यह सुविधा उपमंडल स्तर के अस्पतालों में भी उपलब्ध करवाई जाए ताकि 3 विधानसभा क्षेत्रों की जनता को सेवा प्रदान करने वाला पांवटा अस्पताल उच्च श्रेणी का बन सके।


इस दौरान नागरिक कल्याण समिति ने वार्ड नम्बर 5 में राष्ट्रीय उच्चमार्ग से यमुना की ओर बहने वाली गंदे नाले पर लैंटर डालकर ढकने की भी मांग की। बैठक में कहा कि शहर में पानी के लिए बनाईं गईं निकासी की नालियों में गंदगी भरी रहने से मक्खी-मच्छर पैदा हो रहे हैं, जिनसे निजात पाने के लिए नगर परिषद को दवाई छिड़काव की व्यवस्था शीघ्र करनी चाहिए। बैठक में बी.पी भारद्वाज, सुनील शर्मा, एम.एम. मालविया, एम.एस. कैंथ, एन.डी. सरीन, एम.एल. खत्री, एम.एल. अग्रवाल व शक्ति सिंह आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News