सिगरेट न देना दुकानदार को पड़ा महंगा, पहुंचा अस्पताल

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2017 - 02:30 PM (IST)

गगरेट: सिगरेट ने देने पर ऊना के दियोली गांव के एक दुकानदार को इतना पीटा कि उसे पी.जी.आई. रैफर करना पड़ा। इस कातिलाना हमले में दुकानदार की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमलावरों ने दुकानदार की पत्नी व उसके बेटे को भी पीटा। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। दियोली गांव के विशाल कुमार ने बताया कि उनके पिता वहां एक करियाने की दुकान चलाते हैं। सोमवार देर रात गांव का ही एक व्यक्ति उनकी दुकान पर सिगरेट लेने आया। जब उनके पिता राजेन्द्र कुमार ने इसे देने से मना किया तो वह व्यक्ति भड़क गया और उनके साथ गाली-गलौच करने लग पड़ा। इसी दौरान जब उसको गाली देने से रोका तो उसने अपने परिवार के सदस्यों को बुलाया और उसके पिता पर हमला कर दिया।


नाजुक हालत को देखते पी.जी.आई. किया रैफर 
जब वह अपने पिता को छुड़ाने की कोशिश करने लगा तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। गांव के लोगों ने काफी मुश्किल से उन्हें छुड़ाया। उसके पिता के सिर पर गहरी चोट आई है जिसे पहले गगरेट के अस्पताल में लाया गया और वहां से ऊना रैफर कर दिया गया। वहीं राजेन्द्र की नाजुक हालत को देखते पी.जी.आई. रैफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर गगरेट पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने राजेन्द्र के बयान लेने चाहे लेकिन डाक्टर द्वारा अस्वस्थ घोषित किए जाने से उनसे बयान नहीं लिए जा सके। पुलिस ने बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News