देने की बजाय दिया हुआ वापस लेने का काम कर रही कांग्रेस : हंसराज

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 09:00 PM (IST)

चम्बा (काकू): कांग्रेस प्रदेशवासियों को कुछ देने की बजाय जो पूर्व सरकार ने दिया है, उसे वापस लेने का काम कर रही है। एक हजार से अधिक शिक्षण संस्थानों और कार्यालयों को बंद कर दिया गया है। अपनी गारंटियों को पूरा करने के लिए प्रदेश की वित्तीय हालत माली कर दी है। आने वाले दिनों में कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लाले पड़ जाएंगे। यह बात पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं चुराह के विधायक डाॅ. हंसराज ने चम्बा में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में प्रदेश भर में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है। सरकार के नुमाइंदे बदले की भावना से कार्य कर रहे हैं। विकास कार्यों की रफ्तार पूरी तरह से थम गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार जनविरोधी सरकार है लेकिन अब जनता इसके झांसे में आने वाली नहीं है। हिमाचल की जनता लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। 

हंसराज ने कहा कि भाजपा द्वारा प्रदेश भर में महाजनसंपर्क अभियान की शुरूआत की गई है। इसके माध्यम से आगामी 30 जून तक भाजपा के नेता व कार्यकर्ता प्रदेश के हरेक व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। हंसराज ने बताया कि अभियान के माध्यम से बूथ लेवल तक भाजपा द्वारा गठित टीमें जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों का गुणगान करेंगी। अब एक बार फिर मोदी सरकार रिपीट होने वाली है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जसबीर नागपाल, डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डीएस ठाकुर, भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाॅ. जनक राज, पूर्व सदर विधायक पवन नैय्यर, भाजपा प्रदेश सचिव जय और वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News