क्रिसमस : इंदौरा में यीशु मसीह के पदचिन्हों पर चलने का किया आह्वान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 06:26 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): बुधवार को इंदौरा में क्रिश्चियन समुदाय द्वारा क्रिसमस का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर समुदाय द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्रिश्चियन कम्युनिटी हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन रेगरेट मेहर सैम्यूल भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने सभी को पवित्र बाइबल के उपदेश देते हुए कहा कि एक क्रिश्चियन का जीवन ऐसा होना चाहिए कि समाज के लिए वह व्यक्ति हितकर व्यक्तित्व बन जाए और लोगों में उस व्यक्ति के साथ रहने से पवित्र परिवर्तन आए।
PunjabKesari, Christmas Day Image

उन्होंने उपस्थित सभी को यीशु मसीह के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यीशु मसीह समाज के सताए हुए, रोगियों-दुखियों के साथ खड़े हुए, आपको अपने भाइयों के साथ खड़ा होना होगा। उनके लिए परोपकार की भावना को अपनी प्रकृति में शामिल कर प्रवृत्ति बनाना होगा, तभी क्रिसमस मनाना सार्थक होगा। इस अवसर पर पास्टर जगदीश, क्रिश्चियन समुदाय इंदौरा प्रभारी सोमराज व समुदाय के अन्य लोग उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News