प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए भगवा रंग में रंगी छोटी काशी

punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 08:17 PM (IST)

मंडी (रजनीश): प्रदेश सरकार के 4 साल के जश्न और दूसरी ग्राऊंड ब्रेकिंग सैरेमनी समारोह में आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए छोटी काशी को दुल्हन की तरह सजाया गया है, वहीं साथ ही मंडी शहर इस समारोह के लिए पूरी तरह से भगवा रंग में रंग चुका है। जगह-जगह भाजपा के झंडे लगाए गए हैं।
PunjabKesari, Rally Ground Image

भाजपा के बड़े नेताओं ने मंडी में डाला डेरा

वहीं समारोह में भाग लेने के लिए मंडी में प्रदेश सरकार के अधिकारियों सहित भाजपा के बड़े नेताओं ने डेरा डाल दिया है। पड्डल मैदान में प्रदर्शनी स्थल, निवेशकों के लिए बनाए गए स्थल और प्रधानमंत्री के बैठने के लिए बनाए गए मंच को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रैली स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया।
PunjabKesari, CM Jairam Thakur Image

प्रधानमंत्री के भोजन में परोसे जाएंगे 10 व्यंजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेपू बड़ी और कांगड़ा की कढ़ी, चम्बा के राजमाह का मदरा व कुल्लू की गुच्छी का मदरा समेत 10 स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके अलावा पनीर फिरदौसी, खुंभ, मक्की मसाला, गाजर मेथी, चना रेंटा, सब्जी मिलोनी व तड़के वाली पीली दाल भी भोजन में परोसी जाएगी। प्रधानमंत्री को भोजन करवाने के लिए निवेशकों के स्टाल में भोजन खिलाने के लिए अलग स्थान बनाया गया है। हिमाचल सरकार के खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम तैनात रहेगी, वहीं खाना बनाने से लेकर परोसे जाने तक का कार्य टीम निगरानी में होगा। एडीसी मंडी जतिन लाल ने बताया कि हिमाचल सरकार के 4 साल के जश्न और दूसरी ग्राऊंड ब्रेकिंग सैरेमनी समारोह में आने वाले अतिथियों के लिए खाने की विशेष व्यवस्था की गई है। इसमें 10 व्यंजन शामिल होंगे।
PunjabKesari, Food Stall Image

रिहर्सल के दौरान लगा जाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांगणी हैलीपैड से लेकर आयोजन स्थल पर लाने के लिए रविवार को काफिले ने रिहर्सल करके तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान भ्यूली और आईटीआई चौक पर दोनों तरफ जाम लगने से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं।
PunjabKesari, Traffic Jam Image

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News