Mandi में छोटी काशी महोत्सव का आगाज, जानिए क्या बोले CM जयराम

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 07:56 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): मेले तथा त्यौहार भावी पीढ़ी के लिए प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं तथा लोगों में अपने देवी-देवताओं के प्रति धार्मिक आस्था की भावना भी उजागर करते हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बात ऐतिहासिक सेरी मंच मंडी में आयोजित छोटी काशी महोत्सव की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मंडी में काफी संख्या में मंदिर होने के कारण इस शहर को छोटी काशी के नाम से जाना जाता है तथा छोटी काशी महोत्सव के आयोजन से मंडी शहर की समृद्ध संस्कृति का संरक्षण व संवर्द्धन करने में सहायता मिलेगी।
PunjabKesari, Choti Kashi Festival Image

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुका है मंडी का शिवरात्रि उत्सव

उन्होंने कहा कि मंडी का शिवरात्रि उत्सव अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुका है तथा सांस्कृतिक विविधता तथा विशिष्टता के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी पुरातन संस्कृति, रीति-रिवाजों व मान्यताओं को बनाए रखना है क्योंकि वही समाज फलता-फूलता है जो अपनी रीति-रिवाजों और संस्कृति को संजो कर रखता है और इसे बचा कर रखता है। उन्होंने कहा कि इस उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, मंडी चित्रकला, कला और शिल्प स्टाल, ब्यास आरती, लेजर शो, खाद्य उत्सव इत्यादि विशेष आकर्षण शामिल हैं।
PunjabKesari, Choti Kashi Festival Image

मंडी को आकर्षक पर्यटक स्थल बनाने के लिए हरसंभव सहायता करेगी सरकार

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मंडी शहर को आकर्षक पर्यटक स्थल बनाने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव मंडी शहर की संस्कृति तथा परम्पराओं को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा तथा छोटी काशी के गौरव के संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर उत्साह और उमंग के साथ हजारों परम्परागत ढोल वादकों ने एक साथ तालबद्ध होकर वातावरण को संगीतमय बनाया।
PunjabKesari, Choti Kashi Festival Image

2 पुस्तिकाओं का विमोचन किया

मुख्यमंत्री ने भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रकाशित मंडी के छोटी काशी मंदिर पर आधारित ‘आज पुरानी राहों से’ और ‘हिस्ट्री ऑफ मंडी स्टेट’ पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया। उन्होंने विभिन्न विभागों, स्वयं सेवा संस्थाओं, बोर्ड तथा निगमों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया। डीसी मंडी एवं महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री व अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस 3 दिवसीय महोत्सव का उद्देश्य छोटी काशी मंडी की समृद्ध सांस्कृतिक और पारम्परिक विरासत को संजोना तथा उजागर करना है। उन्होंने कहा कि गंगा आरती की तर्ज पर ब्यास आरती आयोजित की जाएगी जो पंचवक्त्र मंदिर से शुरू होगी।
PunjabKesari, Choti Kashi Festival Image

महोत्सव के पहले दिन ये रहे मुख्य आकर्षण

इस महोत्सव के पहले दिन का मुख्य आकर्षण मंडी के विभिन्न क्षेत्रों के सांस्कृतिक दल, परम्परागत लोक नृत्य तथा सिराज नाटी रही। सांसद राम स्वरूप शर्मा, विधायक अनिल शर्मा, जवाहर ठाकुर, विनोद कुमार, रोकश जम्वाल तथा इंद्र सिंह गांधी, मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष राज बली, महासचिव बाल कल्याण परिषद पायल वैद्य, नगर पंचायत मंडी की अध्यक्ष सुमन ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य सचिव भाषा, कला एवं संस्कृति राम सुभग सिंह, पुलिस अधीक्षक गुरूदेव शर्मा भी अन्य सहित इस अवसर पर उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News