Shimla: ठियोग और चिड़़गांव में चिट्टा बरामद, दो गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 07:43 PM (IST)

ठियोग/रोहड़ू (मनीष/कुठियाला) : ठियोग पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मोटरसाइकिल सवार से जांच के दौरान चिट्टे की एक बड़ी खेप बरामद की तो वहीं पुलिस थाना चिडगांव के तहत एक युवक को पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। पहले मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि बुलेट मोटरसाइकिल नंबर सीएच 01सीपी 7096 रॉयल एनफील्ड हिमालयन पर एक व्यक्ति अपने साथ ड्रग्स लेकर आ रहा है, जो शिमला से ठियोग की ओर आ रहा है।

इस दौरान पुलिस द्वारा राहीघाट के पास बाईपास ठियोग में संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की जांच और तलाशी के दौरान, उसके कब्जे से 76.050 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। खेप के साथ पकड़े गए युवक की पहचान हर्ष सैनी उम्र 20 साल पुत्र मोहन लाल निवासी मकान नंबर 74, गली नंबर 2, मकतुलपुर, संजय गांधी कॉलोनी, रूड़की, हरिद्वार, उत्तराखंड के रूप में हुई है।

वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना चिडगांव पुलिस की विशेष टीम द्वारा लगाए गए नाके के दौरान पुलिस ने जब एक टैक्सी नं. एचपी 01ए-5510 को चैकिंग के लिए रोका तथा उसमें स्वार एक युवक की शक के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त युवक से 3.98 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। चिट्टा के साथ पकडे गए युवक की पहचान सुजल पुत्र शांता कुमार निवासी गांव शिलादेश डाकघर लढोट तहसील चिडगांव जिला शिमला के रूप मे हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News