Una: मलाहत में सिगरेट की डिब्बी में मिला चिट्टा, स्कूटी चालक गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 05:41 PM (IST)

ऊना (विशाल): पुलिस ने मलाहत में एक स्कूटी चालक से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मलाहत में एक स्कूटी चालक को रुकने का इशारा किया।
तलाशी के दौरान स्कूटी की डिक्की में सिगरेट की डिब्बी में रखा 05.73 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि इस संदर्भ में कृष्ण गोपाल सैनी उर्फ बब्बू निवासी वार्ड नंबर 4 विकास नगर ऊना के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।