Una: चैत्र नवरात्रों के लिए रंग-बिरंगे फूलों से सजाया मां चिंतपूर्णी का दरबार

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 05:31 PM (IST)

चिंतपूर्णी (राकेश): धार्मिक शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में मंदिर प्रशासन द्वारा चैत्र नवरात्रों की तैयारी को लेकर शनिवार दोपहर मंदिर सह आयुक्त एवं एसडीएम अम्ब सचिन शर्मा ने मेले के दौरान श्रद्धालुओं को दी जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंदिर पहुंचने पर उन्होंने कर्मचारियों, अधिकारियों को चैत्र नवरात्र के व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि रविवार से शुरू चैत्र नवरात्रों को लेकर मंदिर प्रशासन तैयार है। श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा प्रदान करने के लिए सभी विभागों को कहा गया है। मां के दर्शन के लिए मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रहेंगे। लाइन व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। 
PunjabKesari

बम एस्कॉर्ट ने पुलिस टीम सहित किया मंदिर का दौरा
सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए शनिवार को बम एस्कॉर्ट व थाना प्रभारी चिंतपूर्णी द्वारा गठित पुलिस टीम ने मंदिर परिसर और उसके आसपास क्षेत्र का दौरा किया। शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे पर नजर रहेगी। इस दौरान मंदिर परिसर व आसपास क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सुगम दर्शन प्रणाली के तहत श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधा जारी रहेगी। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधा हेतु मंदिर न्यास द्वारा अस्थाई कैंप संचालित किए गए हैं। उन्होंने हर वर्ग से मंदिर प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करने को कहा है। मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए हमेशा तत्पर है।

दिल्ली के श्रद्धालु बोले-मंदिर सजाने के लिए मां ने दिया मौका
उधर, दिल्ली से आए श्रद्धालु तिलक राज द्वारा मंदिर को चारों तरफ से रंग-बिरंगे देश विदेश से फूल मंगवाकर सजाया गया है। उन्होंने बताया कि मुझे माता रानी की सेवा करने का मौका मिला है। मैं बहुत खुशनसीब हूं, कि चैत्र नवरात्र मेलों के दौरान मुझे मंदिर सजाने के लिए मां ने मौका दिया है। मेरे परिवार पर मां की असीम कृपा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News