Una: चिंतपूर्णी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले का शुभारंभ, आस्था का उमड़ा सैलाब
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 11:18 AM (IST)

ऊना (अमित): प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले का शुभारंभ रविवार सुबह धूमधाम से किया गया। 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्र मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। रविवार सुबह विधिवत पूजा-अर्चना और हवन यज्ञ के साथ मां चिंतपूर्णी के मंदिर में नवरात्रों का आगाज हुआ। नवरात्र मेले के लिए माता के मंदिर को देश विदेश से आये रंग बिरंगे फूलों और लाइटों के साथ भव्य स्वरूप से सजाया गया है। चैत्र नवरात्र मेले के पहले ही दिन सैंकड़ों की तादाद में देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता चिंतपूर्णी की पवित्र पिंडी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर शीश निवाया।
चैत्र नवरात्र मेले के दौरान जिला प्रशासन और मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं को मुलभुत सुविधाओं के साथ साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। 9 दिनों तक चलने वाले इस मेले के लिए एसडीएम अम्ब को मेला अधिकारी, जबकि डीएसपी अम्ब को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी संदीप कालिया ने माता के सभी श्रद्धालुओं को चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से चैत्र नवरात्र शुरू होते हैं और इसी दिन हिन्दू नववर्ष मनाया जाता है। संदीप कालिया ने बताया कि आज मेला शुरू होने के साथ ही दूरदराज से श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि माता चिंतपूर्णी के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
वहीं माता चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचे श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। श्रद्धालु सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में लगकर माता के जयकारे लगाते हुए अपनी बारी का इन्तजार कर रहे थे। श्रद्धालुओं की मानें तो माता चिंतपूर्णी भक्तों की सभी चिंताएं दूर करती हैं और मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here