100 करोड़ से बनेगा चिंतपूर्णी मंदिर का भव्य भवन

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 11:18 PM (IST)

चिंतपूर्णी (हिमांशु): प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले भव्य भवन के प्लान तैयार हो गया है। भवन के लिए नक्शे बनाने बारे टैंंडर वीरवार को लगा दिया है। अब साऊथ के मंदिरों की तरह श्रद्धालुओं को एक छत के नीचे हर सुविधा उपलब्ध होगी। मंदिर विस्तारीकरण के कार्य के लिए पहले केंद्र सरकार द्वारा प्रसादम योजना का प्रारूप देते हुए 50 करोड़ की राशि चिंतपूर्णी मंदिर के लिए स्वीकृत की गई थी लेकिन मंदिर न्यास के जमीन अधिग्रहण में हुई लेटलतीफी व सरकार बदलते ही केंद्र सरकार ने इस योजना से मुंह फेर लिया। अब जब मंदिर द्वारा जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा किया जा चुका है तो मंदिर न्यास ने अपनी योजना पर कार्य करना शुरू कर दिया है, जिसे मंदिर डिवैल्पमैंट ऑफ  माता श्री चिंतपूर्णी नाम दिया गया है।

योजना को सिरे चढ़ाने में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का अहम रोल
बताते चलें कि मंदिर विस्तारीकरण योजना पर मंदिर न्यास ने वर्ष 2004 से कार्य करना शुरू कर दिया था लेकिन कभी जमीनी विवादों और कभी आधिकारिक इच्छाशक्ति न होने के चलते यह योजना आज तक सिरे नहीं चढ़ पाई। अब जब इच्छाशक्ति जगी तो जमीनी मामले भी सुलझे और कार्य  करना भी शुरू किया। इस योजना को सिरे चढ़ाने में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का अहम रोल है जिनके पास भाषा एवं संस्कृति विभाग का मंत्रालय भी है। जैसे ही केंद्र ने प्रसादम योजना का पैसा रोका उसी दिन से उपमुख्यमंत्री ने इस दिशा में कार्य करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे। उधर, इस संबंध में वित्त एवं लेखा अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया की वीरवार को ही मंदिर ट्रस्ट ने 100 करोड़ की इस योजना पर डीपीआर पीएमसी टैंडर लगाने शुरू कर दिए हैं।

ये सुविधाएं होंगी नए भवन में

  • 100 करोड़ से बनने वाले भव्य भवन के कारण मंदिर क्षेत्र से 10 किलोमीटर दूर से ही मंदिर के गुम्बद के दर्शन होना शुरू हो जाएंगे। 
  • श्रद्धालुओं के लिए सीढ़ियों के साथ एस्केलेटर लगाए जाएंगे। यही नहीं, मंदिर के भव्य भवन में एक साथ 15 हजार श्रद्धालु लाइनों में लग कर माता के दर्शनों को जा सकेंगे, जिनके बैठने के लिए जगह-जगह कुर्सियों की व्यवस्था रहेगी। छोटे बच्चों संग मंदिर आने वाली महिलाओं के लिए फीड रूम बनाए जाएंगे जहां बैठकर महिलाएं अपने बच्चों को आहार दे पाएंगी।
  • क्लॉक रूम, मंदिर दर्शन काऊंटर भी होगा जहां श्रद्धालु अपना सामान जमा करवाकर वहीं से दर्शन स्लिप लेकर दर्शनों को जा सकेंगे।
  • भवन में ही श्रद्धालुओं के लिए शौचालय की व्यवस्था रहेगी।
  • भीड़ नियंत्रण के लिए 3 मंजिला भवन बनाया जाएगा जहां से एक गलियारे में श्रद्धालुओं को मंदिर में भेजा जाएगा।
  • इसके साथ सिक्योरिटी व सर्विस ब्लॉक की स्थापना भी होगी। भव्य भवन में ही दुकानों का निर्माण भी होगा।
  • मंदिर के बाहरी प्रारूप का भी विशेष सौंदर्यीकरण दिया जाएगा जहां श्रद्धालु मंदिर पहुंचते ही भक्तिमय हो जाएं। मंदिर के प्रशासनिक कार्यों के लिए भी एक खंड की व्यवस्था रखी गई है जहां ट्रस्ट के विभिन्न अधिकारियों-कर्मचारियों के कार्यालय बनाए जाएंगे।
  • भवन में एक एंट्री गेट होगा जहां से श्रद्धालुओं को मंदिर में भेजा जाएगा। मंदिर आने वाले वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए एक लॉज की व्यवस्था की जाएगी जहां से श्रद्धालुओं को मंदिर में भेजा जाएगा।

क्या बोले डिप्टी सीएम व मंदिर आयुक्त
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा किमेरा ड्रीम प्रोजैक्ट है कि वैष्णो देवी की तर्ज पर चिंतपूर्णी में भी अत्याधुनिक सुविधाएं श्रद्धालुओं को मिलें। केंद्र सरकार ने 50 करोड़ रुपए की प्रसादम योजना से जरूर हाथ खींचे हैं लेकिन माता के आशीर्वाद से हम 100 करोड़ से भव्य भवन का निर्माण करने जा रहे हैं। वहीं डीसी व मंदिर आयुक्त राघव शर्मा ने कहा कि इस महत्पूर्ण प्रोजैक्ट पर कार्य पूरा हुआ। 100 करोड़ के इस ड्रीम प्रोजैक्ट में श्रद्धालुओं को हर एक सुविधा प्रदान होगी। सभी के सहयोग के साथ ये प्रोजैक्ट पूरा होगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News