चिंतपूर्णी में सावन नवरात्र मेले पर उमड़ा श्रद्धा और आस्था का जनसैलाब, चप्पे-चप्पे पर पुख्ता प्रबंध

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 04:12 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में साल के सबसे बड़े सावन अष्टमी नवरात्र मेलों के शुरू होते ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया है। चिंतपूर्णी में सावन मेले का काफी महत्व माना जाता है इसलिए भारी तादाद में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। 
PunjabKesari
PunjabKesari

मां की पवित्र पिंडी के दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालु
मेले के पहले ही दिन श्रद्धालु काफी उत्सुकता से मां की पवित्र पिंडी के दर्शनों के लिए पहुंचे। वहीं मेले के दौरान आसामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन द्वारा मंदिर और उसके इर्द-गिर्द सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं की मानें तो चिंतपूर्णी मां अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती है। एसपी ऊना अनुपम शर्मा ने बताया कि नवरात्र मेलों के लिए पुलिस तथा होमगार्ड के लगभग 700 जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए है। वहीं मेला क्षेत्र को 8 सैक्टरों में बांटा गया है। 
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News