Una: धमाके से राख में बदला दो भाईयों का घर, परिवार बेघर
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 07:23 PM (IST)
चिंतपूर्णी (टीम): चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के घंघरेट गांव में रविवार रात करीब 11 बजे आग लगने से एक कच्चा मकान राख हो गया जिसमें 2 भाई रहते थे जबकि तीसरे भाई ने अपना सामान रखा हुआ था जोकि आग की भेंट चढ़ गया है। इससे दुर्गा दास और अश्विनी बेघर हो गए हैं जबकि सतपाल को नुक्सान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि रात को जब महिला दूध गर्म करने के लिए रसोई में गई तो दूध गर्म करते समय सिलैंडर ने आग पकड़ ली।
महिला ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई और घरवालों को सूचना दी। आग लगने की बात सुनकर आनन में सभी घरवाले कमरे से निकले और खेतों में जा पहुंचे, इतने में एक बड़ा धमाका हुआ और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि सारा मकान जलकर राख हो गया। आग की घटना में दोनों परिवारों को करीब 7-7 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।
मौके पर पहुंचे पंचायत प्रधान ने पीड़ित परिवार के लिए पंचायत के सराय भवन में रहने का प्रबंध करवाया। एसडीएम आईएएस सचिन शर्मा ने बताया कि घंघरेट में आग लगने की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार और बीडीओ अम्ब की टीम को मौके पर भेजा है। प्रशासन ने पीड़ितों को 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी। डीएसपी अम्ब वसुधा सूद ने बताया कि मामले में कार्रवाई जारी है।