ध्यानचंद के लिए हाफ मैराथन में दौड़े बच्चे

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 12:36 PM (IST)

चंबा (सलीम खान) : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का आज जन्मदिवस है और इस मौके पर आज चंबा जिला में हाफ मैराथन का आयोजन करवाया गया। दरअसल हर साल चंबा जिला में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर यहां पर बहुत ही बड़ा हॉकी का टूर्नामेंट करवाया जाता रहा है। लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से यह प्रतियोगिता नहीं करवाई जा सकी। इसी के चलते आज चंबा मुख्यालय में एक हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। यह हाफ मैराथन 21 किलोमीटर की थी जिसमें चंबा से राजनगर तक इस दौड़ का आयोजन किया गया। और इसमें करीब 25 बच्चों ने भाग लिया ।

इस दौड़ का आयोजन युवा सेवा एवं खेल विभाग चंबा द्वारा करवाया गया। चंबा मुख्यालय के मिलेनियम गेट से युवा सेवा एवं खेल विभाग के अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। युवा सेवा एवं खेल विभाग अधिकारी चंबा ने बताया कि मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर हर साल चंबा जिला में हॉकी के टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जाता था, लेकिन इस बार कोविड 19 के चलते इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं करवाया जा सका  और इसी के चलते यहां पर एक हाफ मैराथन का आयोजन करवाया गया है जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News