Shimla: बंदर के डर से भागा बच्चा सीढ़ियों से गिरकर हुआ घायल, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 04:10 PM (IST)

शिमला: शिमला के मशहूर माल रोड पर शुक्रवार दोपहर बाद इवनिंग कॉलेज के पास स्थित सीढ़ियों से एक बच्चा अचानक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बच्चा बंदर से डरकर भागा और कॉलेज के गेट की सीढ़ियों से फिसलते हुए माल रोड पर एक ज्वैलर की दुकान के सामने गिर पड़ा, जिसके चलते उसे गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोग इस अचानक हुए हादसे से सन्न रह गए। इसी बीच किसी फरिशते की तरह पुलिस की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई और बिना समय गंवाए घायल बच्चे को तुरंत आईजीएमसी (इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज) ले गई। हादसे का शिकार हुए बच्चे की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चा माल रोड के आसपास का ही रहने वाला हो सकता है।

बंदरों के आतंक से परेशान लोगों ने की सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग
शिमला में बंदरों का आतंक आम समस्या बन चुका है। माल रोड जैसे व्यस्त और लोकप्रिय इलाके में बंदरों की बढ़ती संख्या स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए खतरा बनती जा रही है। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मालरोड और उसके आसपास के एरिया में सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि बंदरों के आतंक को रोकने और इस तरह की घटनाओं को टालने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News