सिरमौर में बढ़ रहे बाल विवाह के मामले, चाइल्डलाइन दोस्ती के तहत जागरूक किए लाेग (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 11:17 PM (IST)

नाहन (सतीश) : चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा मनाए जा रहे चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का आज समापन हो गया। चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह 14 नवंबर को शुरू हुआ था। इस पूरे सप्ताह के दौरान चाइल्डलाइन द्वारा सिरमौर जिला में लोगों को बच्चो के देखभाल और उनके संरक्षण के मुद्दों से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई। नाहन में मीडिया से बात करते हुए चाइल्डलाइन सिरमौर की जिला समन्वयक सुमित्रा शर्मा ने बताया कि इस दौरान चाइल्ड लाइन द्वारा लोगों को बाल विवाह ,बाल मजदूरी व चाइल्ड एब्यूज जैसे गंभीर मामलों के बारे में विशेष रूप से जागरूकता फैलाने की कोशिश की गई और जिला के अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
PunjabKesari

चाइल्डलाइन ने सिरमौर ने जिला में बढ़ते बाल विवाह, बाल मजदूरी के मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि जिला में अप्रैल माह से नवंबर माह तक बाल विवाह के 24 जबकि बाल मजदूरी के 29 मामले सामने आए हैं। जिसका मुख्य कारण जागरूकता की कमी माना जा रहा है। वही चाइल्ड लाइन सिरमौर ने जिला में होम शेल्टर खोलने की मांग की है। उनका कहना है कि होम शेल्टर की सुविधा ना होने के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसी भी स्थिति के समय यह रेस्क्यू किए गए बच्चे को रखने में काफी दिक्कतें आती है। चाइल्ड लाइन का यह भी कहना है कि जिला में जिस टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया है वह सक्रिय रूप से काम नहीं कर रही है जिसके चलते बाल मजदूरी पर रोक नहीं लग पा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News