चाइल्ड लाइन बनी मददगार, रुकवाया बाल विवाह

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 03:23 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): चाइल्ड लाइन मंडी की टीम ने कम उम्र में विवाह करवाने व रचाने की एक कोशिश को नाकाम कर दिया और बाल विवाह पर रोक से अनजान परिवारों को इस बारे अवगत भी करवाया। बताया गया कि 11 फरवरी को चाइल्ड लाइन मंडी को सूचना मिली कि जिला मंडी के उपतहसील कटौला के एक गांव बथेरी में एक नाबालिग लड़के का जिला कुल्लू की लड़की के साथ विवाह इसी माह हो रहा है और यह बालक गुज्जर समुदाय से संबंधित है। 

सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन मंडी की टीम स्थानीय पंचायत प्रधान और आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को लेकर नाबालिग के घर पहुंची। दस्तावेजों की छानबीन करने पर बालक की आयु 17 वर्ष पाई गई। पूछताछ करने पर बालक तथा उसके माता-पिता ने बताया कि उन्होंने 10-12 दिन पहले ही बेटे की सगाई की है और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि बाल विवाह कानूनन अपराध है। टीम द्वारा उन्हें मौके पर ही बाल विवाह संबंधित जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि अपने बच्चों का बाल विवाह करवाने पर परिजनों को सजा का भी प्रावधान है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News