ईंटों के ढेर के नीचे दबने से बालक की मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 12:19 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश) : जिला कुल्लू के बरशोगी इलाके में 5 साल के एक बालक की ईंटों के ढेर के नीचे दब जाने से मौत हो गई। हादसा बुधवार को देर शाम उस समय हुआ जब बालक घर के गेट के पास खेल रहा था। इस दौरान गेट के पिल्लर को बनाने के लिए इस्तेमाल की गई ईंटें बालक पर गिर गई। घटना में बालक की मौत हुई। परिजन बालक को अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बालक की पहचान मनजीत उर्फ आरव पुत्र बलदेव के रूप में हुई है। एसपी गुरदेव शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News