मुख्यमंत्री जल्द करेंगे बड़सर विधानसभा क्षेत्र का दौरा: बलदेव शर्मा

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 03:22 PM (IST)

बड़सर (हमीरपुर) : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शीघ्र ही बड़सर विधानसभा का दौरा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के उद्धघाटन व शिलान्यास कर नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। जिसमें बड़सर मिनी सचिवालय, मैहरे बस-अड्डा का निर्माण भी शामिल रहेगा। भाजपा ज़िलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने शिमला में मुख्यमंत्री से मिलकर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने जल्द ही विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने की बात कही। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के दौरे से विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। बलदेव शर्मा ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से बात की और जल्द ही बड़सर विस् क्षेत्र में आने का न्योता दिया।

उन्होंने बताया कि ब्यास पेयजल योजना लगभग 35 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो चुकी है जिससे बड़सर क्षेत्र की 12 पंचायतों को लाभ मिलेगा। बिझड़ी में 10 बेड आयुर्वेदिक अस्पताल भवन का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है। दियोटसिद्ध में 5 करोड़ की लागत से बहुमंजिला लंगर भवन बनकर तैयार हो चुका है। बड़सर में मिनी सचिवालय और मैहरे में बस अड्डा निर्माण कार्य को आरंभ करने के विषय पर भी मुख्यमंत्री से विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सभी कार्यों को लेकर अधिकारियों को रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए है। जल्द ही मुख्यमंत्री बड़सर क्षेत्र का दौरा करेंगे और सभी विकास कार्यों को अमलीजामा पनाहेंगे। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के सभी लंबित विकास कार्यों में तेजी लाने की बात कही।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News