मुख्यमंत्री ने किसानों और पशुपालकों को दी बड़ी राहत: अजय शर्मा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 09:53 AM (IST)

हमीरपुर। कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) हमीरपुर के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा है कि किसानों, बागवानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। एपीएमसी के अध्यक्ष के रूप में एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में अजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गाय और भैंस के दूध के दामों में भारी वृद्धि तथा प्राकृतिक खेती से पैदा की गई गेहूं और मक्की की फसल के लिए अलग से न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है। इससे किसान, बागवान और पशुपालकों को सीधा लाभ पहुंचा है।

एपीएमसी की एक वर्ष की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए अजय शर्मा ने बताया कि हमीरपुर की सब्जी मंडी के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश की जा रही है। जमीन उपलब्ध होते ही हमीरपुर में आधुनिक सब्जी मंडी का निर्माण किया जाएगा। इसमें किसानों, बागवानों और व्यापारियों के लिए विश्राम गृह तथा अन्य सुविधाओं का प्रावधान भी किया जाएगा।

अजय शर्मा ने कहा कि बागवानी के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना एचपीशिवा के अंतर्गत जिला में विकसित किए जा रहे अमरूद, संतरे और मौसंबी के बागीचों की फसलों के बेहतर विपणन के लिए एपीएमसी विशेष प्रबंध करेगी। प्राकृतिक खेती से पैदा की गई फसलों के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था की जाएगी। ग्रामीण महिलाओं और उनके स्वयं सहायता समूह के उत्पादों के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से ग्रामीण हाट विकसित किया जाएगा।

एपीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही किसान सम्मान निधि से किसानों को कोई लाभ नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों के लिए खेती की लागत में बहुत ज्यादा है और इसके मुकाबले किसान सम्मान निधि बहुत ही कम है। अजय शर्मा ने कहा कि किसानों को उनकी उपज के अनुसार सम्मान निधि दी जानी चाहिए। तभी किसानों के लिए खेती फायदेमंद साबित होगी।

प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की चर्चा करते हुए अजय शर्मा ने कहा कि इस दौरान हमीरपुर में बस स्टैंड, मेडिकल कालेज, नादौन में इंडोर स्टेडियम और एचपीटीडीसी के होटल सहित अरबों रुपये की परियोजनाओं के कार्य आरंभ हुए हैं तथा नगर निगम सहित कई बड़े कार्यालय खोले गए हैं। इससे जिला के चहुमुखी विकास को बल मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News