पीएनबी के मुख्य महाप्रबंधक ने शहीद विवेक के परिजनों से की मुलाकात
punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 03:35 PM (IST)

कांगड़ा : पंजाब नेशनल बैंक प्रधान कार्यालय नई दिल्ली के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार सोनी ने शहीद लांस नायक विवेक कुमार के घर पर आकर परिवार जनों से मिलकर सांत्वना दी। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा पीएनबी रक्षक प्लस सैलरी बचत खाता योजना के तहत खोले गए खाते में हवाई दुर्घटना में शहीद हुए सैनिक को एक करोड़ रुपए की बीमा राशि का भुगतान किया जाता है। इस योजना के तहत एमआई 17वीं हेलीकॉप्टर के दुर्घटना में शहीद हुए लांस नायक विवेक कुमार को एक करोड़ की बीमा राशि का भुगतान पंजाब नेशनल बैंक प्रधान कार्यालय नई दिल्ली के महाप्रबंधक सुनील सोनी द्वारा अतिरिक्त जिला उपायुक्त कांगड़ा राहुल कुमार के समक्ष किया गया। पीएनबी मंडल प्रमुख धर्मशाला अमरेंद्र कुमार ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक सदा ही सैनिकों का सम्मान करता रहा है एवं सैनिकों के कल्याण के लिए बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस कड़ी में सैलरी पल्स बचत खाता योजना के तहत खोले गए खाते पर एक करोड़ की बीमा राशि का भुगतान किया गया है। इस अवसर पर अचल प्रमुख शिमला प्रमोद दुबे, मंडल प्रमुख धर्मशाला अमरेंद्र कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक कांगडा कुलदीप कुमार कोशल, जयसिंहपुर शाखा प्रमुख अमित कुमार एवम सहायक प्रबंधक अक्षय राणा उपस्थित रहें।