प्रवेश द्वार पर पर्यटक वाहनों की चैकिंग शुरू

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 02:55 PM (IST)

स्वारघाट (पवन) : गत दिनों मनाली में पंजाब के पर्यटकों द्वारा तलवार लहराने वाले मामले के बाद अब प्रदेश के एंट्री प्वाइंट्स पर पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है। इसी कड़ी में चंडीगढ़ मनाली हाइवे पर हिमाचल के प्रवेश द्वार स्वारघाट में पुलिस द्वारा पर्यटकों के वाहनों की तलाशी लेकर ही उन्हें आगे भेजा जा रहा है। मामले पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी संजय कुंडू के आदेशों पर अब स्वारघाट में भी पुलिस की एक टुकड़ी हुडदंगी पर्यटकों पर लगाम लगाने के लिए तैनात हो गई है। बता दें कि जबसे हिमाचल को अनलॉक किया गया है तब से पर्यटकों की आमद में बेतहाशा वृद्धि तो हुई ही है साथ में हुडदंगी पर्यटकों द्वारा हथियारों से गुंडागर्दी का नंगा नाच भी दिखाया गया है। जिन पर लगाम लगाने को लेकर ही बार्डरों पर पर्यटकों के वाहनों की तलाशी लेने का निर्णय पुलिस महानिदेशक को लेना पड़ा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News