गश्त के दौरान कार में चरस बरामद, मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 05:29 PM (IST)

नगरोटा बगवां (बिशन): पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत पुलिस ने रविवार देर सायं मलां में एक कार से 132.92 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गश्त के दौरान मलां रेलवे फाटक के समीप पालमपुर की तरफ से आ रही एक मारुति कार (नम्बर एचपी 39 ए 0605) को रोक कर गाड़ी के कागजात मांगे तो कार चालक पुलिस को देख कर हड़बड़ा गया। जिसपर पुलिस को चालक पर शक हुआ तथा पुलिस ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो पुलिस ने कार की सीट के नीचे एक लिफाफे में रखी 132.92 ग्राम चरस बरामद की। कार चालक की पहचान मोहन सिंह निवासी भंगवार जिला कांगड़ा के रूप में की गई। पुलिस थाना नगरोटा बगवां के प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मादक द्रब्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरम्भ कर दी है।