नाके के दौरान ट्रक से चरस बरामद, दो लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 11:17 AM (IST)

स्वारघाट (पवन): पुलिस थाना स्वारघाट ने नाका डयूटी के दौरान एक ट्रक से 904 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। मंगलवार रात पुलिस थाना स्वारघाट की टीम जब रात्रि गश्त पर थी तो बनेर के समीप पुलिस ने एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा देखा जिसमें मौजूद व्यक्तियों की पुलिस को गतिविधियां कुछ संदिग्ध लगी । पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो पुलिस ने ट्रक में से 904 ग्राम चरस बरामद की । इस संबंध में पुलिस ने ट्रक में मौजूद दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है । दोनों व्यक्तियों की पहचान हेम चंद पुत्र धर्म सिंह गांव कोठी गेहरी डाकघर गंभर खड्ड तहसील बल्ह जिला मंडी तथा संतोष कुमार पुत्र हेम सिंह निवासी गेहरा तहसील भदेरवार जिला मंडी के रूप में हुई है । मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नयनादेवी संजय शर्मा ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Related News