NH-21 पर पंजाब रोडवेज की बस में पकड़ी गई चरस

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2020 - 01:29 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : सुंदरनगर पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान तेज करते हुए नेशनल हाईवे 21 पुंघ में नाके के दौरान पंजाब रोडवेज की बस से कांगड़ा निवासी को 598 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस ने नेशनल हाईवे 21 पर मुख्य आरक्षी संजीव कुमार के नेतृत्व में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान पंजाब रोडवेज की मनाली से चंडीगढ़ जा रही बस को चेकिंग के लिए रोका गया तो पुलिस को बस में बैठे एक युवक पर शक हुआ जब युवक के सामान की तलाशी ली गई तो युवक के बैग से चरस बरामद हुई।

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही युवक की पहचान 26 वर्षीय सचिन निवासी पालमपुर के रूप में हुई है। इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है मामले की जांच जारी है आगमी कार्रवाई के लिए युवक को अदालत में पेश किया जाएगा और पता लगाया जा रहा है कि युवक ने चरस कहां से लाई थी और कहां लेकर जा रहा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News