Chamba: बदले मौसम ने बढ़ाई लोगों की चिंता, 3 दिन तक मौसम खराब रहने का अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 11:44 AM (IST)

चम्बा, (काकू): जिला चम्बा में एक हफ्ता पहले हुई बर्फबारी से व्यवस्थाएं पूरी तरह बहाल नहीं हो पाई हैं कि अब फिर मौसम के बिगड़े मिजाज ने जिलावासियों की चिंता बढ़ा दी है। विशेषकर दुर्गम क्षेत्र पांगी में अभी भी 10 सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हैं। बर्फ होने के कारण एक हफ्ते के बाद भी इन सड़कों को बहाल नहीं किया जा सका है। क्षेत्रवासियों को पैदल ही गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। वहीं जिला भर में 7 ट्रांसफार्मर भी चालू नहीं हो सके हैं। चम्बा व तीसा में 2-2 ट्रांसफार्मर ठप्प पड़े हुए हैं। 

इसके अलावा भरमौर, पांगी व भटियात में 1-1 ट्रांसफार्मर बंद है। इस कारण ग्रामीणों को काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही है। मंगलवार को भी सुबह से ही मौसम खराब था। इसके बाद दिनभर जिला मुख्यालय समेत निचले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। वहीं भरमौर, पांगी, सलूणी व चुराह के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फ के फाहे गिरे हैं। इससे फिर से तापमान में एकाएक बदलाव आ गया है और ठंड शुरू हो गई है। 

ट्रैकिंग और नदी-नालों के निकट न जाएं : डी.सी.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार अगले 3 दिन मौसम खराब रहेगा। इसके अलावा 27 व 28 फरवरी को बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासन ने जिलाभर में अलर्ट जारी कर दिया है। डी. सी. मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे बारिश एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में जाने से परहेज करें। उन्होंने कहा कि खराब मौसम में ट्रैकिंग व ऊंचाई वाले इलाकों में जाना खतरनाक हो सकता है। उन्होंने नदी-नालों व खड्डों के निकट न जाने की हिदायत दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News