चंडीगढ़-मनाली NH पर पहाड़ी से गिर रहे पत्थर, जाम में फंसे सैकड़ों वाहन सहित यात्री

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 09:49 AM (IST)

मंडी(नीरज) : चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी से औट तक की पहाडि़यों से पत्थर गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस कारण इस रूट पर यातायात को बंद कर दिया गया है। मंडी से कुल्लू जाने वाले यात्रियों को वाया बजौरा भेजा जा रहा है। बता दें कि सुबह से मंडी जिला में भारी बारिश हो रही है और इस कारण यहां जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं। ऐसे में यात्रा कर रहे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिक खतरा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी से लेकर औट तक है। इसमें भी पंडोह से औट तक का सफर सबसे अधिक खतरनाक बना हुआ है। जो लोग अपने वाहनों के साथ सुबह इस रूट पर निकले थे उन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया है क्योंकि हणोगी के पास पहाड़ियों से पत्थर गिर रहे हैं।
PunjabKesari 
ऐसे में कोई बड़ा हादसा न हो इसलिए सभी गाडि़यों को रोक दिया गया है और यात्रियों से वैकल्पिक मार्ग से जाने का आहवान किया जा रहा है। बता दें कि बीती रात भी बनाला के पास एक जीप पर बड़ी चट्टान गिर गई थी। हालांकि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था लेकिन गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मंडी से औट तक का ट्रेफिक रोका गया है और इसे वाया कटौला डायवर्ट किया गया है। उन्होंने लोगों से आहवान किया है कि बरसात के इस मौसम में अति आवश्यक होने पर ही यात्रा के लिए निकलें, अन्यथा उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News