चंडीगढ़-मनाली NH पर Landslide को रोकने के लिए ये कंपनी लगाएगी क्रेट वॉल(Video)

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 01:33 PM (IST)

मंडी(नीरज) : चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर डयोड के पास जिस पहाड़ी के दरकने का खतरा बना हुआ है उस पहाड़ी को दरकने से रोकने के प्रयास शुरू हो गए हैं। मंडी जिला प्रशासन के निर्देशों पर एफकॉन कंपनी ने स्लाईडिंग एरिया के पास क्रेट वॉल लगाने का कार्य तेज कर दिया है। यहां पर बड़े-बड़े क्रेट वॉल लगाए जा रहे हैं ताकि पहाड़ी से आने वाले मलबे को रोका जा सके। क्रेट वॉल की हाईट 5 से 8 फीट तक रखी जा रही है। यदि पहाड़ी दरकती है और मलबा नीचे आता है तो अधिकतर मलबा क्रेट वॉल से रोका जा सकेगा और ऐसी स्थिति में नुकसान कम होगा।
PunjabKesari

वहीं सड़क के दूसरी तरफ सड़क को चौड़ा करने की प्रपोजल भी एफकॉन कंपनी ने बना ली है ताकि मलबा आने की स्थिति में हाईवे को यातायात के लिए बहाल रखा जा सके। डीसी मंडी ने एफकॉन कंपनी को इसकी अनुमति दे दी है। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि स्लाइडिंग एरिया के पास क्रेट वॉल लगाने का कार्य तेज कर दिया गया है और मौके पर पुलिस बल तैनात करने के साथ फ्लड लाईट्स भी लगा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि आईआईटी के सहयोग से मौके पर सेंसर भी लगाए जाएंगे ताकि स्लाइडिंग की स्थिति में पहले ही उसे भांपा जा सके। उन्होंने कहा कि एफकॉन कंपनी के साथ मिलकर सारा कार्य किया जा रहा है ताकि खतरे को कम किया जा सके।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News