धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव के आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी पर एफआईआर

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 07:18 PM (IST)

पद्दर पंचायत के उपप्रधान बॉबी गोस्वामी ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप
चामुंडा (ब्यूरो):
श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम के साथ लगते गांव बड़ोई में पद्दर पंचायत के उपप्रधान बॉबी गोस्वामी ने कहा कि मैं पोलिंग बूथ के बाहर अपनी चाची और अन्य रिश्तेदारों के साथ बातचीत कर रहा था कि इतने में धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव के आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी कार से उतरकर गाली-गलौच करते हुए आए और मुझे जान से मारने की धमकी दी। इस पर ड्यूटी पर तैनात एसआई करतार सिंह पखरेटिया शोर सुनते ही राकेश चौधरी को समझाकर अपने साथ लेकर चले गए। वहीं इस संबंध में बॉबी गोस्वामी ने एसपी कांगड़ा और योल पुलिस चौकी में आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर उचित कार्रवाई की मांग की है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया है कि शिकायत हमारे पास पहुंची है जिसकी छानबीन की जा रही है। वहीं राकेश चौधरी का कहना है कि उपप्रधान बॉबी गोस्वामी लोगों को भड़काकर इधर-उधर मतदान करने के लिए उत्साहित कर रहा था, जिस कारण मैंने उसको रोकने की कोशिश की तो उसने मेरे ऊपर गंभीर आरोप लगा दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News