Chamba: अढ़ाई साल में आर्थिक तंत्र का हुआ दुरूपयोग, प्रदेश कंगाली की कगार पर : बिंदल

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 04:21 PM (IST)

चम्बा (काकू): हिमाचल प्रदेश में पिछले अढ़ाई साल में आर्थिक तंत्र का दुरूपयोग हुआ है। इस कारण प्रदेश कंगाली की कगार पर खड़ा हो गया है। इसके लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने चम्बा में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि सरकार का खजाना खाली है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को वेतन, पैंशनर्ज को पैंशन देने के लिए पैसे नहीं है, लेकिन अधिकारी पार्टी करते हैं और लाखों रुपए का बिल सरकार खर्च कर रही है।

उन्होंने कहा कि मुफ्त का माल है दिल बेरहम है। उन्होंने कहा कि नैशनल हैराल्ड के लिए करोड़ों रुपए का विज्ञापन दे दिया जबकि इस अखबार को कभी किसी ने देखा तक नहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमारा अखबार कहकर दिल खोलकर विज्ञापन देने की बात कर रहे हैं, अपनी जेब से देते ताे पता चलता। उन्होंने कहा कि पहले मंडी डी.सी. आफिस फिर सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकियां मिलने से अफरा-तफरी का माहौल है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को तार-तार करके रख दिया है। उन्होंने कहा कि चम्बा के भांदल क्षेत्र के मनोहर हत्याकांड से शुरू हुआ सिलसिला, सिरमौर व किनौर तक हत्याएं हो रही दिनदिहाड़े गोलियां चल रहीं हैं। राजीव बिंदल ने कहा कि विमल नेगी की रहस्यमयी मौत मामले की जांच पर भी पर्दा डालने का प्रयास हो रहा है। इस अवसर पर चम्बा-कांगड़ा संसदीय प्रभारी विपिन परमार व भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज नरयाल मौजूद रहे।

जेपी नड्डा के दौरे को लेकर उत्साह
राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के चम्बा दौरे को लेकर लोगों में उत्साह है। उनके स्वागत के लिए भाजपा ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने हमेशा की प्रदेश की आवाज को केंद्र सरकार तक पहुंचाया है। इस बार भी चम्बा की समस्याएं केंद्र तक पहुंचेगी और उनका समाधान होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News