Chamba: बाथरी से गोली तक नहीं सुधरी सड़क की हालत, गड्ढे होने से वाहन चालक परेशान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 11:21 AM (IST)
बनीखेत, (पार्थ): पठानकोट- भरमौर एन.एच. पर बाथरी से गोली तक जगह-जगह से सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है। एक साल बीत गया है लेकिन एन.एच. प्राधिकरण द्वारा अभी तक सड़क को दुरुस्त नहीं करवाया है। जिस कारण दोपहिया व अन्य वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। चालकों व स्थानीय लोगों रवि चौबीयाल, कुलदीप शर्मा, नवीन कुमार, सोनू कुमार, संदीप कुमार, अशोक कुमार व ओम प्रकाश का कहना है कि बाथरी के पटनामोड़ से गोली तक पिछले करीब 1 साल से तारकोल उखड गई है।
वहीं विभाग को इस बारे अवगत कराया जाता है तो विभाग की मशीन गड्ढों पर मिट्टी बिछा देती है। सड़क पर बिछाई मिट्टी वाहनों के चलने से इधर-उधर उड़ती रहती है। मिट्टी के साथ डाले गए पत्थर सड़क में बिखरने से दोपहिया वाहन चालकों को अपने वाहन चलाने में सबसे ज्यादा परेशानी उठानी उड़ती है।
लोगों ने एन.एच. विभाग से मांग उठाई है कि बर्फबारी से पहले सड़क पर पैच वर्क कर तारकोल बिछाई जाए जिससे सड़क पर लोगों का सफर आरामदायक हो सके। उधर एन.एच. के एस.डी.ओ. प्रमोद कुमार ने बताया कि समस्या उनके ध्यान में है। बाथरी से गोली तक के पैच वर्क कार्य की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। जल्द सड़क में कार्य शुरू कर दिया जाएगा।