प्री-प्राइमरी स्कूलों को मिलेंगे नए शिक्षक

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 07:28 PM (IST)

चम्बा (काकू): प्री-प्राइमरी स्कूलों में अब नए शिक्षकों की नियुक्ति होगी। बजट में भी इसका प्रावधान हो गया है। जल्द शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे नौनिहालों को पढ़ाई में सुविधा मिलेगी। प्रदेश में कुल 3,840 प्री-प्राइमरी स्कूल चल रहे हैं। इन स्कूलों में करीब 17,476 नौनिहाल शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मौजूदा समय में प्राइमरी स्कूलों में तैनात शिक्षक ही इन बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इसके लिए शिक्षकों को बाकायदा ट्रेङ्क्षनग दी गई है। सभी स्कूलों में एक-एक शिक्षक तैनात है लेकिन अब प्री-प्राइमरी स्कूलों के लिए अलग से अतिरिक्त शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। सरकार ने इसके लिए बजट में भी प्रावधान कर दिया है। इससे प्री-प्राइमरी स्कूलों को जल्द नए शिक्षक मिलने वाले हैं। इनकी नियुक्ति किस आधार पर होगी, यह अभी तय नहीं हुआ है लेकिन प्री-प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति से जहां बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, वहीं स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता भी बढ़ेगी। प्री-प्राइमरी स्कूल खुलने से अब बच्चों का सरकारी स्कूलों की तरफ रुझान बढ़ा है। अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिल करवाने की बजाय इन प्री-प्राइमरी स्कूलों में भेज रहे हैं।

जिला चम्बा की बात करें तो देश के 112 पिछड़े जिलों में शुमार चम्बा जिला ने प्री-प्राइमरी के दाखिलों में प्रदेश के सभी 12 जिलों को पीछे छोड़ दिया है। कोरोना काल में चम्बा जिला में सबसे अधिक दाखिले हुए हैं। ऑनलाइन दाखिलों में चम्बा प्रदेशभर में अव्वल रहा है। यहां तक कि निजी स्कूलों को छोड़कर भी कई बच्चों ने इन प्री-प्राइमरी स्कूलों में दाखिले लिए हैं। यह सरकारी स्कूलों के लिए अच्छे संकेत हो सकते हैं। जिला चम्बा में कुल 357 प्री-प्राइमरी स्कूल चल रहे हैं। इनमें 2,910 नौनिहालों ने दाखिला लिया है। राजेश कुमार जिला परियोजना अधिकारी का कहना है कि प्री-प्राइमरी स्कूलों में नए शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए सरकार ने बजट में प्रावधान कर दिया है। कोरोना के चलते शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में देरी हुई है। जल्द इन स्कूलों को अतिरिक्त शिक्षक मिल जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News