दरवाजे का पर्दा बन गया फंदा, 11 साल के बच्चे की मौत
punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 08:41 PM (IST)

चम्बा (काकू): जिले के चुराह क्षेत्र में खेलते समय दरवाजे के पर्दे का फंदा लगने से एक बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे की पहचान लेखराज (11) पुत्र रमेश कुमार निवासी गांव लेहड़ूईं डाकघर कुहाल तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेखराज रविवार को अपने घर में दरवाजे के पर्दे के साथ खेल रहा था। उसकी माता व दादी भी घर पर ही थी। खेलते समय अचानक पर्दा फंदा बन गया और उसके गले में फंस गया। इससे बच्चे का दम घुट गया। परिजनों ने उसे पर्दे से लटका देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत बच्चे को सुरंगानी स्थित एन.एच.पी.सी. अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मैडीकल कालेज चम्बा रैफर कर दिया। यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पर्दे से लटकने के कारण बच्चे का दम घुट गया था और गले में काफी चोट आ गई थी। एस.पी. अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने सी.आर.पी.सी. 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

आज से Bokaro और Hazaribagh के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे BJP प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई

UP News: ग्राम प्रधान के अच्छे काम को योगी सरकार देगी सम्मान, 9 थीम पर पाने होंगे 100 अंक

Kalashtami: आज आपका हर दुख हरेंगे बाबा भैरव, जानें कैसे

Prayagraj News: दिल दहला देने वाली वारदात, युवक ने प्रेमिका की हत्या कर शव को घर के सेप्टिक टैंक में फेंका