चम्बा के मॉडल कॉलेज को 6 करोड़ जारी, PM Modi इस दिन करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 10:30 PM (IST)

शिमला: मानव संसाधन मंत्रालय ने चम्बा मॉडल कालेज के लिए 6 करोड़ की राशि जारी कर दी है। चम्बा में 12 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस मॉडल कॉलेज का ऑनलाइन शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 फरवरी को करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री रूसा के तहत देशभर के 130 प्रोजैक्टों की ऑनलाइन आधारशिला रखेंगे। 23 जनवरी को दिल्ली में मानव संसाधन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में देश में 130 प्रोजैक्टों के होने वाले ऑनलाइन शिलान्यास के बारे में विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान कालेज के लिए उक्त बजट भी जारी किया गया है। इसके अलावा बैठक में प्रदेश में रूसा के प्रोजैक्टों पर भी अधिकारियों ने समीक्षा की। बैठक में कलस्टर यूनिवर्सिटी पर भी अधिकारियों ने अपडेट ली।

 सराहन, रिकांगपिओ व लीलकोटी रूसा के तहत बने हैं मॉडल कॉलेज
इस दौरान रूसा के तहत प्रदेश के 3 कालेजों को मॉडल कालेज बनाया गया है। जिला शिमला का सराहन कालेज, चम्बा क ा लीलकोटी और अब डिग्री कालेज चम्बा को भी मॉडल कालेज बनाया जा रहा है। हालांकि अपग्रेडेशन ऑफ कालेज के तहत रिकांगपिओ कालेज को इस दौरान मॉडल कालेज बनाया गया है। ऐसे में प्रदेश में अब 4 कालेज मॉडल कालेज बने हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News