Chamba: चिट्टा तस्करी के आरोपी मां, बेटा और बेटी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 06:39 PM (IST)
चम्बा (रणवीर): चम्बा शहर के सुल्तानपुर में चिट्टे (हैरोइन) की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार महिला, उसके बेटे व बेटी को मंगलवार कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया है। अब रिमांड अवधि में आरोपियों से चिट्टे की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जाएगी। इससे पूर्व रविवार को कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को 25 नवम्बर तक 3 दिन का रिमांड मिला था। पुलिस अब 2 दिनाें तक कड़ी पूछताछ करके चिट्टे की सप्लाई के बारे में जानकारी जुटाकर अगली कार्रवाई करेगी।
बीते शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई के दौरान घर से तलाशी के दौरान पुलिस ने 20.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। इसके अलावा चिट्टे के साथ 5 लाख रुपए नकद, 12 मोबाइल फोन, क्यूआर कोड और नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली फॉइल व इलैक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किए थे। चिट्टा पकड़े जाने के बाद चम्बा पुलिस ने सुल्तानपुर में गश्त व रूटीन की चैंकिंग को भी बढ़ा दिया है तथा संदिग्ध घूमने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को पूरा शक है कि यहां से युवा वर्ग को नशे का आदी बनाया जा रहा है।
सुल्तानपुर कस्बे में कालेज के अलावा निजी स्कूल भी हैं। यहां बच्चे पढ़ाई करने के लिए आते हैं। ऐसे में पुलिस पूरी तरह से सतर्कक हो रही है तथा लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। उधर एसपी चम्बा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि चिट्टे के आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 2 दिन का अतिरिक्त रिमांड दिया गया है। पुलिस को जो सबूत मिले हैं, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह पता लगा रही है कि 12 मोबाइल फोन का इस्तेमाल किन संपर्कों के लिए किया जा रहा था।

