चंबा में दर्दनाक हादसा: घर की दीवार गिरने से दादा-पोती की मौके पर मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 05:32 PM (IST)

चंबा: चंबा जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र में एक घर की दीवार गिरने से दादा-पोती की दबने से मौत हो गई। बता दें कि यह घटना रविवार सुबह साढ़े 3 बजे के आसपास हुई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है जिसके बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके की ओर रवाना हुई है। 
PunjabKesari

जानकारी के अनुसार मैहला विकास खंड की बंदला पंचायत में एक मकान की दीवार पर पहाड़ी से मलबा गिर गया, जिसकी चपेट में आने से दादा-पोती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान (80) कंठ और (8) पल्लवी के तौर पर की गई है। बता दें बारिश के कारण हर जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। जिससे जगह-जगह भूस्खलन देखने को मिल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News