Shimla: नो एंट्री में घुसे बाइक सवार का काटा 20 हजार का चालान, लोग बोले-ये तर्कसंगत नहीं
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 06:59 PM (IST)

शिमला (राजेश): टुटू चौक से पावर हाऊस लिंक सड़क मार्ग पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुबह 8 से शाम 8 बजे तक नो एंट्री निर्धारित की गई है। यही नहीं, नो एंट्री में वाहन लेने जाने पर 20 हजार रुपए का प्रावधान भी किया गया है। बुधवार को सुबह करीब 8.15 बजे टुटू चौक के साथ लगते एक स्थानीय व्यक्ति एवं बाइक सवार का वहां से जाते हुए पुलिस ने 20 हजार रुपए का चालान कर दिया जबकि व्यक्ति का घर टुटू चौक पावर हाऊस मार्ग पर साथ लगते रेलवे ट्रैक के समीप ही है और अक्सर बाइक लेकर वहां से आना-जाना रहता है। बाइक सवार के 20 हजार रुपए के चालान पर बाइक सवार सहित स्थानीय लोगों में भारी रोष है।
क्या कहता है बाइक सवार पंकज ठाकुर
बाइक सवार पंकज ठाकुर ने बताया कि उनका घर टुटू चौक के साथ है तथा रेलवे ट्रैक के पास अक्सर टुटू चौक से घर की ओर आना-जाना रहता है। वह सुबह करीब 8.15 बजे भी अपने घर की ओर जा रहे थे, ऐसे में पुलिस ने उनका 20 हजार का चालान काट दिया जोकि तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि इतना महंगा चालान तो शिमला शहर में प्रतिबंधित मार्ग पर भी वाहन ले जाने पर नहीं है। स्थानीय लोगों व खासकर दोपहिया वाहन मालिकों ने इस तरह 20 हजार रुपए के चालान पर कड़ा रोष प्रकट किया और स्थानीय लोगों को दोपहिया वाहन लेने जाने पर छूट दिए जाने की मांग की।
व्यापार मंडल टुटू ने जताई आपत्ति, डीसी व एसपी से होगी मुलाकात
टुटू चौक-पावर हाऊस मार्ग पर नो एंट्री के समय जाने पर सबसे अधिक परेशानी स्थानीय लोगों को हो रही है जिनके घर टनल या लक्ष्मी नारायण मंदिर के आसपास हैं और जिनके पास दोपहिया व चौपहिया वाहन हैं। पुलिस द्वारा नो एंट्री पर 20 हजार के चालान पर व्यापार मंडल टुटू ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। व्यापार मंडल के प्रधान राजीव सूद, सलाहकार सुरेंद्र ठाकुर, महासचिव देवेंद्र चौधरी ने कहा कि इस मामले को लेकर जल्द ही एसपी और डीसी शिमला से मिलेंगे और मांग करेंगे कि जिन बाइक व वाहन मालिकों के घर टनल व लक्ष्मी नारायण मंदिर के आसपास हैं या उनकी पार्किंग वहां है उन्हें इसमें छूट दी जाए। वहीं उन्होंने कहा कि नो एंट्री में वाहन ले जाने पर 20 हजार का चालान बहुत अधिक है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here