3 महीनों में केंद्रीय विश्वविद्यालय 200 एम.ओ.यू. करेगा साइन

punjabkesari.in Sunday, Aug 29, 2021 - 11:01 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : केंद्रीय विश्वविद्यालय आगामी 3 महीनों में नेशनल व इंटरनेशनल संस्थानों से 200 एम.ओ.यू. साइन करेगा जिसके लिए वि.वि. के हर विभाग को 3 या 4 एम.ओ.यू. का लक्ष्य दिया गया है। यह लक्ष्य शैक्षणिक परिषद की बैठक में दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय वि.वि. के परिसर-1 के सेमिनार हाल में शनिवार को कुलपति प्रो. सतप्रकाश बंसल की अध्यक्षता में आई.क्यू.ए.सी.-ए.क्यू.ए.आर. की तैयार रिपोर्ट को लेकर बैठक हुई। वर्ष 2022 में नैक की टीम एक्रेडिटेशन के लिए विश्वविद्यालय का दौरा करेगी। उसके लिए 5 सालों का डाटा तैयार कर लिया गया है, उसी को लेकर बैठक में चर्चा की गई । इस मौके पर मौजूद अधिष्ठाताओं, विभागाध्यक्षों, निदेशकों एवं आई.क्यू.ए.सी. के समन्यवयकों के साथ रिपोर्ट को सांझा किया गया। इसके बाद कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल की अध्यक्षता में शैक्षणिक परिषद की 28वीं बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों विशेष तौर पर दूसरे संस्थानों के साथ साइन किए जाने वाले एम.ओ.यू. को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत क्या पाठ्यक्रम रहेगा, किस तरह क्रियान्वित करना है, क्या-क्या पाठ्यक्रम में बदलाव होगा सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News