कुल्लू में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने निकली रोष रैली, हजारों की संख्या में पहुंचे मजदूर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2020 - 01:54 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और विभिन्न फेडरेशनों के आह्वान पर पूरे देश में आठ जनवरी को हड़ताल की जा रही है। इसके तहत कुल्लू जिला में भी हजारों मजदूर इस हड़ताल में शामिल हुए। कुल्लू जिला में कुल्लू, सैंज, बंजार और आनी में रैलियां व रोष प्रदर्शन किया गया। पिछले 100 वर्षो के संघर्ष से मजदूरों ने विभिन्न श्रम कानूनों को हासिल करके अपने लिए सुरक्षा कवच बनाया था। लेकिन आज केंद्र सरकार इन कानूनों को बदलकर मालिक परस्त कानून बना रही है। मनरेगा और निर्माण मजदूरों के लिए बने श्रम कल्याण बोर्ड को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।  कुल्लू में नेहरू पार्क से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक हजारों की संख्या में मजदूर रैली में शामिल हुए  तथा उपायुक्त कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया गया। 
PunjabKesari

इन मुददों पर की गयी हड़ताल

पक्के व स्थाई रोजगार, सार्वजनिक क्षेत्र को बचाने, श्रम कानूनों में किए जा रहे बदलाव को रोकने, पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, न्यूनतम वेतन 21 हजार रुपये करने, मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा बहाली, स्कीम वर्कर्स आंगनबाड़ी, मिड डे मील आशा वर्करज को सरकारी कर्मचारी घोषित करने व मनरेगा मजदूरों को भी न्यूनतम वेतन लागू करने, समान काम का समान वेतन लागू करने आदि विभिन्न मांगों को लेकर सीटू से संबधित सभी यूनियनों ने हड़ताल की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News