15 फरवरी से खुल जाएंगे केंद्रीय स्कूल

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 02:56 PM (IST)

ककीरा (रवि)हिमाचल प्रदेश सरकार व शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कूलों को खोलने के लिए आदेश दे दिए गए हैं। इसके लिए अब शिक्षा विभाग निजी और सरकारी स्कूलों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण अपने पैर दोबारा से जिले में न फैला सके। इसके लिए विभाग द्वारा सभी स्कूलों को नियमों का सख्ती से पालन करने के दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। उच्च शिक्षा उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा कई स्कूलों का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है और स्कूलों की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। स्कूलों में अगर कोई कमी पाई जा रही है तो उसे आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लंबे अंतराल के बाद स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई है। इसमें छठी से जमा दो तक कक्षाओं को 15 फरवरी से लगाने के आदेश दिए गए हैं।

सभी स्कूलों को सूचित कर दिया गया है  आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए भी कहा गया है। स्कूलों में सोशल डिस्टैंसिंग हो और सैनेटाइजर का उचित प्रबंध करने के लिए कहा गया है। स्कूल में सभी बच्चों सहित स्कूल स्टाफ के लिए मास्क पहनना भी अति आवश्यक होगा। जहां कक्षाओं में छात्र संख्या अधिक होगी वहां स्कूलों को शिफ्टों में स्कूल लगाने होंगे। उधर, केन्द्रीय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के तहत आने वाले सभी केंद्रीय विद्यालय में भी छठी से बारहवीं तक की कक्षाएं 15 फरवरी से आरंभ हो रही हैं। यहां भी हिमाचल सरकार व शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों को अपनाना होगा। केन्द्रीय विद्यालय बकलोह आर्मी स्कूल बकलोह में भी भारी संख्या में बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। यहां के सभी स्कूल पिछले साल 24 मार्च से कोरोना महामारी की वजह से बंद पड़ हुए हैं जिस कारण  पिछले लगभग 10 महीनों से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News