कोरोना से निपटने के लिए जरूरी कदम उठा रही केंद्र सरकार : अनुराग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 07:57 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामले राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार जरूरी कदम उठा रही है। इसके लिए वित्त मंत्रालय गंभीरता के साथ प्रधानमंत्री के सभी निर्देशों का पालन कर रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए सभी प्रभावी पग उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए 3 महीने के लिए ऑक्सीजन से जुड़े उपकरणों के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी और हैल्थ सैस नहीं लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह जिला मुख्यालयों पर सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने को मंजूरी दी है।

कोरोना से जंग लड़ने में मदद करेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में पीएम केयर फंड से लगाए जाने वाले 551 ऑक्सीजन प्लांट कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाला जीवन रक्षक रेमडेसिविर के उत्पादन को 38.80 लाख यूनिट प्रति माह से बढ़ाकर 74 लाख यूनिट प्रति माह करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ रुपए लोगों को मई और जून महीने में 26 हजार करोड़ रुपए खर्च करके 5 किलो मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है, जो सराहनीय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News