केंद्र जारी करेगा आपदा के लिए फंड: कंगना
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 02:16 PM (IST)
मंडी (नोगल/गौरव): भाजपा सांसद कंगना रनौत ने रामपुर के समेज गांव पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना और उनके दर्द को बांटने का प्रयास किया। कंगना ने मंगलवार की प्रातः सबसे पहले रामपुर के गानवी गांव का दौरा किया और फिर समेज पहुंचीं। समेज त्रासदी की हालात देखकर भाजपा सांसद कंगना की आंखों में आंसू आ गए। इस दौरान जब एक बुजुर्ग महिला उनसे मुलाकात कर रही थी तो कंगना की आंख में भी आंसू गए। इस दौरान बुजुर्ग महिला ने रोते हुए अपनी बात रखी।
धरती मां, जीवनदायिनी हम पर दया करो- कंगना
कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा है धरती मां, जीवनदायिनी हम पर दया करो। वहीं मीडिया से बातचीत में कंगना ने बताया कि समेज में दिल दहलाने वाली त्रासदी है। लोगों ने अपने पूरे-पूरे परिवार को खो दिया है, परिवार बच्चों के साथ बह गए हैं, लोग डरे हुए हैं। कंगना ने कहा कि मैं उम्मीद करूंगी कि जल्द सरकार से मदद मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि मलाणा जैसी जगह का संपर्क टूट गया और राज्य सरकार ने एक भी काम नहीं किया है, ऐसे में केंद्र सरकार फंड्स जारी करेगी।
कंगना ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया है और वह केंद्र सरकार से बात करेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि रैस्क्यू ऑप्रेशन कहीं नहीं हो रहा है, जोकि बहुत गलत बात है। इससे पहले कंगना रनौत करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर मौके पर पहुंचीं और लोगों से मुलाकात की।