केंद्र की औद्योगिक योजनाएं लाई रंग, बेरोजगारों को मिल रहा रोजगार (Video)

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 03:45 PM (IST)

नाहन(सतीश): सिरमौर जिला के कालाअंब स्तिथ प्रदेश के बड़े औद्योगिक क्षेत्र की अगर बात की जाए तो यहां सैकड़ों की संख्या में ऐसे उद्योग स्थापित किए गए है इनमे  आज भारी संख्या में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला है। वहीं उद्योगपति सरकार की योजनाओं से बेहद खुश है इनका कहना है कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाए शुरू की गई है जो उनको सीधे तौर पर लाभान्वित कर रही है। उद्योगपतियों का कहना है कि सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जो उद्योग स्थापित करने के लिए किसी भी उद्योगपति के लिए मददगार साबित होती है।

सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही
रकार द्वारा ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है जिससे उद्योग खोलने में भारी मदद मिल जाती है। सदस्य सचिव उद्योग विभागकालाअम्ब सती सती बताया कि लघु उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। सरकार द्वारा जहां बिजली की दरों में रियायते दी जा रही है वहीँ  सिंगल  विंडो सिस्टम के जरिए तमाम अन्य सुविधायें दी जा रही है। उन्होंने बताया कि उद्योगपतियों को ऑनलाइन सभी परमिशन दी जा रही है ताकि उनको सरकारी कार्यालयो के चक्कर न काटने पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News