सड़क हादसे की CCTV Footage आई सामने, Video में देखिए कैसे तेज रफ्तार बाइक ने युवती को मारी टक्कर
punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 06:13 PM (IST)
सोलन (नरेश पाल): सोलन-राजगढ़ रोड़ पर डांग कॉम्प्लैक्स के सामने 28 सितम्बर को हुए सड़क हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें एक युवती घायल हुई है।
जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे जब एक युवती सड़क पार कर रही थी तो अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गई और बुरी तरह से घायल हो गई।
सीसीटीव फुटेज के अनुसार बाइक की रफ्तार अधिक थी तथा उस पर 2 लोग सवार थे, जिन्होंने हादसे के बाद वहां रुकना मुनासिब नहीं समझा और आगे बढ़ गए। वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायल युवती को सड़क से उठाकर अस्पताल पहुंचाया।