Solan: मानपुरा और बद्दी में तेज रफ्तार का कहर, 3 हादसों में 3 लोगों की मौत, एक घायल
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 04:42 PM (IST)
बीबीएन (ठाकुर): पुलिस थाना मानपुरा व बद्दी के तहत 3 सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में बद्दी-नालागढ़ मार्ग पर खेड़ा के निकट एचपी ऑयल डिपो के सामने एक टैंकर ने राहगीर को टक्कर मार दी। इस दौरान टैंकर राहगीर के ऊपर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नालागढ़ अस्पताल पहुंचाने पर डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थाना मानपुरा में टैंकर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरे मामले में थाना मानपुरा के तहत लिबड़ा ऑटोमोबाइल खेड़ा के पास एक तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी चालक को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति गिर कर चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें स्कूटी चालक धर्मपाल पुत्र शामलाल जिला संभल उत्तर प्रदेश को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर कर दिया जबकि अन्य व्यक्ति धर्मेन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने टैंकर चालक के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
तीसरे मामले में थाना बद्दी के तहत साई रोड पर कडुआना के पास अज्ञात पिकअप ने स्कूटी चालक को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे बद्दी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सेवल सूद (26) पुत्र राजेश सूद निवासी कांगड़ा के तौर पर हुई है। वहीं हादसे के बाद पिकअप चालक माैके से फरार हो गया है। पुलिस ने पिकअप चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू की। उक्त तीनों मामलों की पुष्टि एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here