चिकित्सा महाविद्यालयों में आपातकालीन चिकित्सा विभाग में स्तरोन्नत होंगे कैजुअल्टी विभाग
punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 08:52 PM (IST)

शिमला (जस्टा): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय में कैजुअल्टी विभाग अब आपातकालीन चिकित्सा विभाग में स्तरोन्नत होंगे। इसके दृष्टिगत चिकित्सकों, नर्सों तथा अन्य आवश्यक स्टाफ संख्या में भी वृद्धि की जा रही है। इस संबंध में शीघ्र मंत्रिमंडल के समक्ष एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। आपातकालीन चिकित्सा विभाग में चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ 8 घंटे की शिफ्ट में काम करेंगे, जिससे आपातकालीन सेवाओं को सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी।
दवाओं तथा चिकित्सा उपकरणों की खरीद सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने शिमला के चमियाणा में अटल मेडिकल सुपर स्पैशलिटी संस्थान में बेहतर स्वास्थ्य अधोसंरचना प्रदान करने पर भी बल दिया, जो क्षेत्र के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिस्पर्धी दामों पर गुणात्मक दवाएं व अत्याधुनिक तकनीक सहित चिकित्सा उपकरण तथा अन्य मशीनरी की खरीद के लिए प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश चिकित्सा सेवाएं निगम का गठन किया है, जो विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों को उपरोक्त सभी उत्पादों की समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। उन्होंने भविष्य में निगम के माध्यम से सभी दवाओं तथा चिकित्सा उपकरणों की खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में ये रहे मौजूद
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार गोकुल बुटेल, मुख्यमंत्री के सलाहकार अधोसंरचना अनिल कपिल, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, सचिव स्वास्थ्य एम. सुधा देवी, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया, विशेष सचिव स्वास्थ्य अश्विनी शर्मा, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डाॅ. गोपाल बेरी, प्रधानाचार्य इंदिरा गांधी मेडिकल काॅलेज डाॅ. सीता ठाकुर और अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here